(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष रिजु भाई झुनझुनवाला का 47 वॉ जन्मदिन धार्मिक कार्य , गौशाला व डियर पार्क में हरा चारा वितरण कर सादगी के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय स्मारक पर प्रातः 11:00 साधु संतों को कंपकपाने वाली भीषण सर्दी को देखते हुए साधु संतों,कंबल वितरण कर पंचकुंड स्थित डियर पार्क व धार्मिक नगरी पुष्कर में स्थित विभिन्न गौशाला में गायों का हरा चारा वितरण व ब्रह्म सावित्री वेद विद्यापीठ के बटुकों को कम्बल वितरण कर सादगी के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार की तस्वीर पर जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर मुखिया ,राकेश सुभाष शर्मा अध्यक्ष ब्रह्म गायत्री सेवा संघ पुष्कर,शेषकरण भोमिया,पंडित कैलाशनाथ दाधीच,जगदीश कुड़िया, पुखराज दगदी, मालियान नवयुवक मंडल पुष्कर अध्यक्ष ताराचंद भाटी,खेमचंद उबाना,एडवोकेट विकास मुखिया,मुकेश फुलवारी,बंटी गहलोत,गजानंद दगदी, गोपाल गहलोत, मनोज दगदी द्वारा श्रीराम दरबार की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर मंगलाचरण किया ।
उल्लेखनीय है कि जवाहर फाउंडेशन की ओर से जगह-जगह स्वाभिमान भोजन के अंतर्गत राजस्थान में ग्यारह विभिन्न स्थानों पर चल रहे रसोईशाला में सिर्फ ₹1 में भरपेट भोजन परोसा जा रहा है जो करीब पिछले 7 वर्षों में 31 लाख से अधिक स्वाभिजनों को परोसा गया है । संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु 7 वर्षों में करीब अजमेर जिले में लाखों पौधों का वितरण व रोपण किया गया है ।साथ ही निराश्रितों व असहायों की सेवा का कार्य जारी रहेगा ।
