पुष्कर की एनिमल केयर सोसायटी ने गऊ माता की रक्षा कर किया सराहनीय कार्य

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*पुष्कर की एनिमल केयर सोसायटी ने गऊ माता की रक्षा कर किया सराहनीय कार्य

*(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: पशु धन को बचाने एवं मूक पशुओं की सेवा में अग्रणी संस्था एनिमल केयर सोसायटी ने अपनी टीम के साथ शनिवार को पुष्कर के निकटवर्ती गाँव थांवला किला में जाकर गाय को हिंसक जानवर से बचाये जानें का नेक काम किया है ।

- Sponsored Ads-

गौ भक्त हेमंत रायता ने बताया कि एक गाय को हिसक जानवर की शिकार हुई । गऊ माता की फ़ोटो बहुत ही दर्दनाक है ।जिसको रायता की टीम ने नागौर ज़िले के गाँव थांवला क़िला से गाय का रेसक्यु पुष्कर गौ शाला में लाया गया ।

बताया गया कि टीम को इसके बारे में समाचार प्राप्त हुए , समाचार प्राप्त होते ही टीम एनिमल केयर सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत रायता के नेतृत्व में टीम मेम्बर डा.प्रवीण चौधरी ,डा.रोहित गुर्जर, प्रिंस पाराशर ,गौ सेवक शैलेन्द्र उपाध्याय ,शौकत अली ,हर्ष पाराशर, करण गुर्जर ,सेठु गुर्जर व अन्य सेवकों ने गौ माता को बचाने के लिए अपना योगदान दिया।यह टीम गौ सेवा में हर वक्त ,हर समय तैयार रहती हैं । रायता ने बताया कि गौ सेवा व रेस्क्यू का काम निःस्वार्थ जन सहयोग से कर रही हैं ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment