*(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/अजमेर:अजमेर विकास प्राधिकरण ने (एडीए )के मामलों की पैरवी करने के लिए बार एसोसिएशन पुष्कर के अध्यक्ष एवं पुष्कर निवासी कुलदीप पाराशर को पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर विकास प्राधिकरण ने 28 वकीलों की सूची जारी की है ।
जिसमें प्रााधिकरण के सचिव द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि कार्यकारी समिति की सम्पन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में जिला अजमेर के अधीनस्थ न्यायालयों तथा राजस्व न्यायालयों में एडीए से संबंधित प्रकरणों में प्राधिकरण की ओर से पैरवी एवं प्रतिरक्षण किये जाने हेतु बार एसोसिएशन पुष्कर के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर को पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया जाने का आदेश जारी किया गया।
इस मौक़े पर पुष्कर बार के सचिव सन्दीप पाराशर, एसके चौधरी, अर्जुन सिंह राठौड़, सरफुद्दीन, अरूण वैष्णव, मुकेश सुनारीवाल, मदन सांखला, फिरोज मोहम्मद, विनोद कुमार, नोरतमल गुरावा, सरेन्द्र परसोया, सुरेश नागौरा, दीपक मेघवाल, धर्मेन्द्र जाट, भुवनेश पाठक सहित अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पाराशर का अभिनन्दन किया गया।