सारण: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।

 

फ़ोटो: नाटक प्रस्तुत करते कलाकार

- Sponsored Ads-

 

मशरक

 

 मशरक में स्वच्छता को लेकर महेंद्र मिश्र कला जत्था नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने आमजनों को जागरूक किया। मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौक , उच्च विद्यालय मशरक एवं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के समीप कला जत्था दल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि किसी भी कुरा कचड़ा को सरकारी बनाएं गए नाले अथवा कहीं भी न फेंककर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए कचड़ा दान अथवा कचड़ा बाल्टी में जमा करें,ऐसा नही करने पर इधर उधर फेंके गए कचड़ा के जमाव से जहरीली मच्छर होने से मलेरिया एवं डायरिया फैल सकती है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपने अपने घरों में सुलभ शौचालय बनाने की बात भी बताई गई। महेंद्र मिश्र कला जत्था दल का नेतृत्व चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह कर रहे थे,इस मंच के माध्यम से गायक रणजीत राणा, नागेन्द्र ठाकुर, कुशेश्वर ठाकुर,अभय कुमार एवं महिला कलाकार मुस्कान के द्वारा स्वच्छता अभियान जागरुकता को लेकर शानदार कला प्रस्तुत किया गया ‌।

- Sponsored Ads-
Share This Article