गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षक समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता:-बीईओ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

नये बीईओ ने दिया योगदान 

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षक समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता:-बीईओ

पानापुर (सारण) :प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रागंण में गुरूवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीईओ के रूप में प्रतिनियुक्त  प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्यवान कुमार ने योगदान दिया वही पूर्व से  प्रतिनियुक्त लहलादपुर के बीईओ नागेश्वर कुमार को  विदाई दी गई।

पानापुर में पदस्थापित बीईओ प्रतिभा कुमारी के सेवा निवृत्ति के बाद यहां लहलादपुर के बीईओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इधर कुछ दिन पहले विभागीय स्तर से प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। गुरुवार की दोपहर बीडीओ आनंद पाण्डेय के मौजूदगी में शिक्षकों द्वारा समारोह आयोजित कर पूर्व से प्रतिनियुक्त बीईओ को फुल माला पहनाकर विदाई दी गई |

- Sponsored Ads-

जबकि नव प्रतिनियुक्त बीईओ का भब्य स्वागत किया गया। नव प्रतिनियुक्त बीईओ ने कहा कि शिक्षा ब्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे साथही गुणवतापूर्ण शिक्षा व शिक्षको की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। मौके पर लेखापाल अखिलेश्वर कुमार सिंह, नवलकिशोर राय, कौशल किशोर सिंह, निरंजन सिंह, कांता राम, रमेश सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, अफसर अली खां, राजेश मांझी सहित दर्जनो शिक्षक उपस्थित थे

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment