अमेरिका में राहुल फिर बोले- भारत में मानहानि मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला पहला व्यक्ति, हमारे यहां विपक्ष संघर्ष कर रहा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ताजा हमला बोला है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा है कि वो शायद पहले इंसान हैं जिन्हें मानहानि केस में सबसे बड़ी सजा मिली. मानहानि केस में अपनी संसद सदस्यता खोने पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने इसकी कल्पना नहीं की थी. कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पहला व्यक्ति बनूंगा जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा मिलेगी और लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ेगी. राहुल ने आगे कहा कि लेकिन राजनीतिक तौर पर इससे मुझे ज्यादा बड़ा मौका मिला है. भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में समूचा विपक्ष संघर्ष कर रहा है. संस्थाओं पर कब्जा है. लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. इसीलिए कुछ महीनों पहले हमने पूरे भारत में यात्रा करने की सोची. इसी साल में मार्च में सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया था. राहुल गांधी ने सजा को सत्र न्यायालय में चुनौती दी है. विदेश से सपोर्ट मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, मैंने कभी किसी से कोई सपोर्ट नहीं मांगा. मैं एकदम स्पष्ट हूं. यह हमारी लड़ाई है. यहां के भारतीय छात्रों से रिश्ता रखना चाहता हूं. हां, प्रधानमंत्री क्यों ऐसी जगहों पर आकर के लोगों के सवालों का जवाब नहीं देते?

- Sponsored Ads-

Share This Article