सारण: धावा दल सदस्यो द्वारा मकेर में छापेमारी की गई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

  बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  मकेर( सारण) सोमवार को श्रम संसाधन विभाग सारण द्वारा प्रखंड के मकेर बाजार के कई होटलों से नाबालिग लड़को को होटल से मुक्त कराया एवम होटल संचालक के विरुद्ध न्याय संगत कारवाई की प्रक्रिया की जा रही हैं ।मकेर बाजार के प्रतिष्ठान राजू स्वीट्स एंड बेकरी मकेर चौक से दो बाल श्रमिकों एवम माँ सुधा स्वीट्स एवम सुधा मिल्क पॉर्लर से दो को विमुक्त कराया ततपश्चात सभी बाल श्रमिको को बाल सुधार गृह छपरा को सुपुर्द किया एवम नियोजक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया ।

धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी परसा अशोक कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गरखा मुन्ना कुमार के साथ मकेर थाना पुलिस की संयुक्त रूप से करवाई की गईं हैं । मालूम हो कि बच्चों से होटलो एवम अन्य प्रतिष्ठानों में उनसे बाल श्रम करना गैर कानूनी है इसके बाद भी ज्यादातर होटलो एवम दुकानों में बाल श्रम कराया जाता है ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article