राजधानी रायपुर के विभिन्न क्रिकेट स्टेडियम में 24 मई से 27 मई 2025 तक “श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-2)” का आयोजन होने जा रहा है। इस विशेष आयोजन का संयोजन छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा उनके कार्यालय में किया गया।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर आयोजकों को आश्वस्त करते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट दिव्यांगजनों के साहस, संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतीक है। समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे 26 मई को टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।अनावरण समारोह के दौरान रायपुर शहर के लोकप्रिय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, मुख्यमंत्री के दामाद त्रिमेद्रु सिंह कंवर, बृजमोहन अग्रवाल के सुपुत्र अभिषेक अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवम आल इंडिया कोर कमिटी मेंबर श्री अभिषेक सिंह, श्री मनमद राव तथा महासचिव श्रीमंत झा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की मंगलकामनाएँ देते हुए आयोजकों तथा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।