जयपुर: राजेन्द्र गुढ़ा शिवसेना (शिंदे गुट) से चुनाव लड़ सकते….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव  जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा) महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 9 सितंबर को राजस्थान आ रहे हैं ।9 सितंबर को राजेंद्र गुढ़ा के पुत्र का जन्मदिन है,और यह दिन को गुढ़ा के लिए खास बनाने के लिए शिंदे आ रहे हैं ।

 

सूत्रों के अनुसार पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर गुढ़ा शिवसेना ज्वॉइन कर सकते हैं ।हालांकि गुढ़ा से जुड़े सूत्र दोनों के बीच बता रहे कि पारिवारिक संबंध है,लेकिन चुनावी माहौल में इतना साधारण नहीं है ।शिंदे का गुढ़ा के इस मौक़े पर आना बहुत महत्वपूर्ण हैं ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article