अजमेर: पुष्कर में राजपूत राजनीतिक चेतना शिविर आज  ,राजपूत सरदारों ने गावों में जनसंपर्क….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क:   पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर के जयमल कोट में  गुरुवार को राजपूत राजनीतिक चेतना शिविर आयोजित किया जायेगा ।जिसमे राजनैतिक, सामाजिक,लोकतांत्रिक हकों के लिए चिन्तन होगा । राजपूत एकता मंच के प्रदेश युवा संयोजक शिव प्रताप सिंह पलाड़ा ने कहा कि समाज में राजनीतिक चेतना का संचार होना बहुत आवश्यक है और लोकतंत्र में हमें अपनी ताकत राजनीतिक दलों को समय-समय पर दिखानी चाहिए।

 

शिविर की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया संयोजक गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजपूत एकता मंच के प्रदेश युवा संयोजक शिव प्रताप सिंह पलाड़ा ,राजपूत एकता मंच के प्रदेश संयोजक व राजस्थान क्षत्रिय महासभा के पूर्व महासचिव दशरथ सिंह सकराय ,राजस्थान क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष भगवान सिंह मझेवला, ठाकुर भंवर सिंह मझेवला, दातार सिंह ,क्षत्रिय राजपूत विवाह समारोह समिति के सत्यनारायण सिंह कड़ेल,चांद सिंह राठौड सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने क्षेत्र के सभी गांवों मे जन संपर्क कर चिंतन शिविर मे आने की संभावना है ।

- Sponsored Ads-

 

इसके अलावा डूंगरिया कलां ,रेवत, मझेवला, खोरी, कंवलाई, देवनगर सहित अनेक गांवों मे  संपर्क करके राजपूत सरदारों,क्षत्राणियों,युवा और छात्र शक्ति को शिविर मे  आयेंगे ।इस दौरान कान सिंह लेसवा,मांगु सिंह खोरी, ,दान सिंह कंवलाई, सुरेंद्र सिंह रेंवत,हेम सिंह, दातार सिंह, नाथू सिंह, महावीर सिंह ,मोहब्बत सिंह ,गुड्डू बना ,सुरेंद्र सिंह सहित अनेक राजपूत सरदार भी उपस्थित रहे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article