छपरा को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प,राखी गुप्ता आज करेंगी भव्य रोड शो

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

महिलाओं की सशक्त आवाज़ बनीं राखी गुप्ता, छपरा में विकास और संकल्प पत्र के साथ मैदान में


छपरा। छपरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मेयर राखी गुप्ता मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भव्य रोड शो करेंगी। इस अवसर पर वे अपने “विकसित छपरा संकल्प पत्र” के माध्यम से जनता के बीच अपने विज़न और वादों को साझा करेंगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए सत्ता नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है।

- Sponsored Ads-


प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने न सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र, बल्कि आसपास के इलाकों में भी जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई। राखी गुप्ता ने कहा-“जनता ने मुझे मेयर रहते हुए अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया था, अब मैं उसी सेवा भावना से विधानसभा में छपरा का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।” राखी गुप्ता ने कहा कि छपरा विधानसभा के हर महिलाओं के दिलों में बस्ती हूं, और जिस तरह मेयर में प्रचंड बहुमत से जीताने का काम किया था।

मुझे उम्मीद है कि इस बार भी मुझे छपरा विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिलेगा। अपने संकल्प पत्र में राखी गुप्ता ने कई जनहित योजनाओं की घोषणा की है, जिनमें महिलाओं और बच्चियों के लिए बस सेवा, शहर के जलजमाव क्षेत्रों का स्थायी समाधान, हर पंचायत में राखी कार्यालय, गरीब बेटियों की शादी के लिए 15,000 रुपये की सहायता योजना, अस्थायी दुकानदारों के लिए वेंडिंग ज़ोन, और बड़े शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक सिटी मॉल की स्थापना प्रमुख हैं।


इसके साथ ही उन्होंने जेपी विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने, प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य शिविर, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं, और शहर के मुख्य चौराहों पर वाई-फाई ज़ोन की व्यवस्था जैसे बुनियादी सुधारों को अपनी प्राथमिकता बताया।


राखी गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि महिलाओं के स्नेह और जनता के विश्वास के सहारे वे छपरा को विकास की नई दिशा देना चाहती हूँ। उन्होंने अपील की कि 6 नवंबर को क्रम संख्या 9 पर “गैस चूल्हा” छाप पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके पति वरुण प्रकाश ऊर्फ राजा सह श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के संचालक, सहित शहर के गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment