बक्सर: भाई और बहन की असीम प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन :- बृजमनी पान्डेय…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क:  बक्सर :- भाई बहन के असीम प्रेम का प्रतीक और त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ वर्ष में एक बार मनाया जाता है बुजुर्गों का मन और उनका कहना है भाइयों को राखी बांध के बहन दक्षिण स्वरूप अपने रक्षा का वचन लेती है वैसे तो रक्षाबंधन का यह त्यौहार वर्ष में एक बार आता है और वह भी बड़े सहयोग की बात होती है कि जब कोई भाई अपनी बहन से मिलने के लिए कोसों दूर चला जाता है राखी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ बनता है

 

हिंदू मान्यता और कैलेंडर के अनुसार रक्षाबंधन का यह त्योहार श्रावण मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है और बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांध के उनके लंबी उम्र की कामना करती है आज के डिजिटल युग में यह रक्षाबंधन का त्योहार सुबह से ही फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से बहने अपने भाइयों को संदेश भेज कर अपना आशीष भेजती है डुमरांव युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव बृजमनी पान्डेय का कहना है कि रक्षाबंधन भाई और बहन के असीम प्रेम का प्रतीक है!

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article