अररिया: रात्रि जागरण में भक्ति के सागर में जमकर राम भक्तों ने लगाई डुबकी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क:   अररिया
फारबिसगंज राजेंद्र चौक में बने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थल पर आयोजक श्री रामनवमी रथयात्रा महोत्सव की ओर से बीती रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रात्रि भक्ति जागरण पंकज मतवाला नाइट शो के नाम से था,जिसमे लोक गायक पंकज मतवाला के साथ रानी मंजीत कौर,लालू,प्रिया रानी,राजा झा ने एक से बढ़कर एक गीतों के गायन से देर रात तक राम भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया।

 

भक्ति जागरण कार्यक्रम का संचालन अरविंद आर्यन ने मनमोहक ढंग से की।वहीं संगीत देने के लिए बिपिन, पप्पू, के.राजा,राजेश सहित अन्य ने अपने अनोखे धुनों से गायकों को और से गाई जाने वाली गीतों में चार चांद लगा दिए।केएस साउंड सिस्टम के साथ रात्रि भक्ति जागरण में राम झांकी ग्रुप की ओर से बीच बीच में मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति ने मौजूद राम भक्तो के उत्साह में जन फूंक दी।मौजूद रामभक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए बीच बीच में जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण को राममय बना दिया।

- Sponsored Ads-

 

गायक पंकज मतवाला,रानी मंजीत कौर समेत अन्य गायकों की ओर से एक से बढ़कर एक राम भजन की प्रस्तुति दी गई।श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…हर घर में है एक ही नाम,एक ही नारा गूंजेगा,भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा…रामजी की निकली सवारी,रामजी की लीला है न्यारी…ठुमक ठुमक चले रामजी,बाजे रे पैजनिया…ये राम लला का डेरा है…जो राम दीवाने हैं,

 

जयकार लगायेंगे,दुनिया में फिर से हम भगवा लहरायेंगे…जैसे एक से बढ़कर एक भजन गीतों ने मौजूद राम भक्तों को रोमांचित करने का काम किया।मौके पर बड़ी संख्या में रामभक्तों में महिलाए भी हाथों में भगवा ध्वज थामे मौजूद थे,जो बराबर जयकारा लगाते रही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article