बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। महाशिवरात्रि के अवसर पर मनोकामना शिव मंदिर से भगवान शिव शंकर की शिव बारात शोभा यात्रा निकाला गया, जिसमे हजारों भक्तों के साथ शंकर भगवान के अभी देवगण भूत पिसाच बारात में शामिल हुए। बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना अयोध्या में बने राम मंदिर के राम लला की आकर्षण मूर्ति जो छपरा की धरती पर शिव बारात में देखने को लोगो को मिला।
बारात शंकर भगवान का मनोकामना मंदिर से निकल कर कटरा,अस्पताल चौक, राम राज्य चौक होते हुए थाना चौक, साहेबगंज, मौना चौक,कचहरी स्टेशन से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा, जहां लोगो को शिव तांडव का दृश्य भगवान शंकर के द्वारा किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ लगी रही। बारात में झांकी कार्तिक गणेश, विष्णु लक्ष्मी,यमराज नाग देवता, भैंसा नंदी सहित कई तरह की झांकियों का लोगो ने लुफ्त उठाए। शोभा यात्रा बारात बस स्टेंड होते हुए भगवान बाजार गुदरी चौक से चलकर पंचमंडिर पहुंचेगा जहां,शंकर भगवान की शादी माता पार्वती के साथ रात्रि में बड़े ही धूम धाम से किया जाएगा।
इस अवसर पर कई संस्था जेसे इनरव्हील क्लब ऑफ सारण, रोटरी सारण, लायंस क्लब छपरा सारण जगह जगह पानी फल शरबत का स्टॉल लगा कर बारातियों की सेवा में लगी रही। वहीं बारातियों का सोभा बने छपरा विधायक सीएन गुप्ता, छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण, उपमेयर रागनी देवी, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह पप्पू भैया, भाजपा नेता राजेश फैशन,जितेंद्र सिंह भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सारण हजारों में भक्त शामिल थे।