बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया, बसंतपुर, इंग्लिश चिचरौंन, फुलवरिया,हरियों,छीट मकंदपुर, भवनाथपुर, किशनपुर,आदि दर्जनों इलाकों में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के जन्मदिवस के अवसर पर शंखनाद और भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालुओं ने सजे धजे मंदिरों में पूजा अर्चना कर राम नवमी का पर्व पूरे सादगी से मनाया।
हनुमानजी के मंदिरों को रंग रोगन कर फूल से सजाया गया था। मंदिरों में चहल-पहल देखने को मिली। दिन भर टोला मोहल्ला में भक्ति के गीतों का शोरगुल सुनाई देता रहा। वही भक्तों ने बताया कि राम वह अविनाशी परमात्मा है जो सब का सृजनहार व पालनहार है।वही रामनवमी को लेकर बाजारों में भी सुबह से काफी चहल पहल देखने को मिला। बाजार महावीरी झंडा से पटा था।पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर पहुँचे थे।