- Sponsored Ads-
सीबीएसई जोनल तीरंदाजी चैंपियनशिप 2024 जमशेदपुर में संपन्न
@गोल्ड मेडल जीत कर अनुष्का फिर से चैंपियन
झारखंड के एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंसी जमशेदपुर में 23 से 25 सितंबर 2024 तक आयोजित तीरंदाज़ी
प्रतिस्पर्धा कंपाउंड राउंड में
अनुष्का तिवारी ने 50 मीटर की दूरी के लिए 1 स्वर्ण पदक जीता
रांची:अगले महीने दिल्ली में होने वाले सीबीएसई राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई है। बताते चलें कि अनुष्का पिछले तीन वर्षों से लगातार राष्ट्रीय लेबल कम्पाउंड आर्चरी में गोल्ड मेडल अपने नाम करती आ रही है।
Contents
इस वर्ष झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल् मेडल जीतने पर कैश अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
- Sponsored Ads-
अनुष्का अभी प्रेस क्लब राँची की ओर से खेलती है । गुमला ज़िले के खरका गाँव की रहने वाली है। उनकी कोच और माँ अंकिता तिवारी भी राष्ट्रीय खिलाड़ी रख चुकी है।
- Sponsored Ads-