मा,बहन ,सास ,पति ,पत्नी भाई आदि के रिश्तों पर बने रील्स के 20 मिलियन्स तक मिलते हैं व्यूज
सारण/रसूलपुर।सोशल मीडिया पर पैसा व सड़क छाप नाम कमाने की चक्कर में अश्लील से अश्लील रील्स बनाने की होड़ मची हैं।पर रसूलपुर चट्टी के राजू -पुनीता की जोड़ी ने भारतीय संस्कृति में रचे बसे पारिवारिक रिश्तों पर रील्स बना नाम व शोहरत के साथ पैसा भी कमा रहे हैं। रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी पति-पत्नी हैं राजू -पुनीता।
रसूलपुर चट्टी के प्रसिद्ध दवा व्यावसायी परिवार से संबंध रखने वाले राजू खुद सुबह से लेकर कभी कभी व्यस्तता रहने पर दिन दिन भर पिता बैजनाथ प्रसाद के साथ कारोबार संभालते है फिर भी अपने करीब सात लाख फालोअर्स के लिए समय निकाल रोजाना कोई न कोई रील अपनी पत्नी पुनिता देवी अथवा नजदीक मित्रों के साथ मिल बना कर डाल देना उनका हौबी बन चुका है।हंसी मजाक पर आधारित रील से अधिक पारिवारिक रिश्तों पर बने उनके रील्स को अधिक लोकप्रियता मिलती है जो दिल को छू लेने वाली होती है।भारतीय संस्कृति में मां,बेटा ,बेटी ,बहन ,सास ,पति देवर ,पत्नी ,ननद,भाई,श्वसुर, संयुक्त परिवार ,ससुराल ,नैहर के रिश्ते के महत्व को रेखांकित हुए 15 से 20 सेकेंड के बनाये इनके रील्स लोगों को भाव विभोर कर देता है और व्यूअर अपने ही परिवार की घटना को महसूस करने लगते है।हाल ही में भाई बहन व ननद के रिश्ते पर आधारित इनके एक रील्स को करीब 20 लाख व्यूज मिले हैं।राजू व पुनिता इस सफलता के लिए दोनों एक दूसरे का सहयोग मानते हैं।ये दम्पति देश विदेश की यात्रा पर भी रहते हैं तो वहीं से कुछ न कुछ बना कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं।राजू कहते हैं कि हमारा भारतीय संस्कृति बहुत ही मूल्यवान है हम चाहेंगे कि हमारी नयी पीढ़ी के युवक किशोर भी अश्लीलता से हटकर अपनी संस्कृति के दायरे में ही रहकर रील्स बनायें जो सामाज को कुछ संदेश दे सके।