जयपुर: वित्तीय अनियमिताओं के बाद आरसीए की कार्यकारिणी भंग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*एडहॉक कमेटी का गठन,चुनाव पर रोक
*लोकसभा चुनाव के बाद होंगे चुनाव

बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) में व्यापक वित्तीय अनियमिताओं के बाद कार्यकारी अध्यक्ष और मौजूदा कार्यकारिणी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सहमति के बाद सहकारिता विभाग के रजिस्टर अर्चना सिंह ने भंग कर दिया है। सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह ने गुरुवार देर रात आरसीए की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही एडहॉक कमेटी का गठन भी किया है। इसमें भाजपा विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहानी को आरसीए एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया है।

- Sponsored Ads-

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह और अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन गोयल को कमेटी का सदस्य बनाया है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने के बाद अब चुनाव प्रक्रिया पर भी रोक लगाई है। ऐसे में अब आरसीए की पांच सदस्य एडहॉक कमेटी की देखरेख में काम करेगी। लोकसभा चुनाव के बाद 3 महीने में आरसीए कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जाएंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article