बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: सारण : मढ़ौरा थाना के पीछे स्थित खेल मैदान में ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान सारण की जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीना सरकार में रहते हुए हमने दिन रात जनता के हितों का चिंतन किया । पिछले चुनाव में भी हम सबसे बड़ी पार्टी थे किंतु हमारे साथ छल किया गया था । उन्होंने कहा कि इन 17 महीना में जो काम हुआ वह पिछले 17 सालों में नहीं हुआ है । हमने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की, एक ही दिन में दो लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जो अपने आप में अभूतपूर्व है । हमने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा, हर वर्ग के प्रति अपनी समान प्रतिबद्धता रखी ।
हमने आशा दीदी, ममता दीदी के मानदेय को दुगना करने के फाइल को बढ़ाया । हमने खेल संस्कृति के विकास का भी कार्य किया । यानी अब जो पढ़े लिखेगा वो भी नौकरी करेगा और जो खेलेगा कूदेगा वह भी नौकरी पाएगा ।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हम तो सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता के साथ बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित थे किंतु मुख्यमंत्री जी ने पलटी मार दिया । बिहार की जनता के साथ एक बार फिर से धोखा हुआ । जनता सब देख, समझ रही है और अबकी बार इसका भरपूर जवाब देगी । तेजस्वी यादव ने उपस्थित जनसमूह को लालू जी की तरफ से आगामी कार्यक्रम के लिए पटना आमंत्रित किया ।
ध्यातव्य है की जन विश्वास यात्रा के तहत सारण की धरती पर आए तेजस्वी यादव का जनता जनार्दन ने भरपूर स्वागत किया और हजारों की संख्या में पहुँचकर अपना समर्थन जताया । कार्यक्रम में सारण राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, पूर्व खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, विधायक रामानुज राय, छोटे लाल राय, केदार सिंह, श्रीकांत यादव,माले विधायक सत्येंद्र यादव, सारण राजद जिला प्रवक्ता प्रो डॉ अमित रंजन, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, सभा राय, सुरेंद्र सौरभ,अमर राय, अजय सिंह, साधु पासवान, आदि उपस्थित रहे ।