सारण: लोक शिकायत निवारण है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

लोक शिकायत निवारण है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

पांच मामलों पर किया गया आदेश पारित, पदाधिकारिओं को सजग रहने का निर्देश

- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई, और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा लोक शिकायत के कुल 10 मामलों पर सुनवाई किया गया। जिसमें 05 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 05 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित करने का निर्देश दिया गया।

 

इस मामले पर सुनवाई करते हुए
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता से प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article