मुंगेर: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले जिला जज ने न्यायिक दंडाधिकारियो के साथ की बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार दीपांकर पांडेय ने न्यायाधीशों के साथ बैठक की.

- Sponsored Ads-

 

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करें ताकि लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से राहत मिल सके वही, न्यायिक पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन होगा

 

बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम खुशबू श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विमलेश कुमार, मुंसिफ द्वितीय भोला सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनूप कुमार उपाध्याय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ब्रजकिशोर चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सोनम कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोनिका मेहता मौजूद थे. प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवाल दत्ता ने कहा कि पिछली लोक अदालत की अपेक्षा इस बार अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन होगा.

- Sponsored Ads-

Share This Article