सिवान: आंधी व बारिश से गर्मी से राहत, वहीं फलों को नुकसान !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान  डेस्क:  नौतन (एसएनबी) :  प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात्रि में आई आंधी और बारिश से गर्मी से जहां थोड़ी राहत मिली है, वहीं किसानों को भारी क्षति पहुंची है । इसमें सबसे भारी क्षति आम व लीची वाले किसानों को हुई है । बता दें कि रविवार की रात्रि में प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम का रुख बदला और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में तेज हवाओं ने आंधी का रुप ले लिया और इसके साथ साथ बारिश शुरू हो गई।

 

इस तरह से लगभग एक घंटा तक आंधी के साथ साथ बुंदाबांदी होती रही, जिससे जहां सब्जी की फसलों को फायदा हुआ, लेकिन आम एवं लीची की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों को भारी क्षति पहुंची है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज से भीषण गर्मी व लू से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है। बता दें कि विगत वर्ष औसतन बारिश बहुत कम हुई, जिससे गेहूं की बुआई के समय खेतों में पर्याप्त नमी नहीं थी। ऐसे में किसानों द्वारा खाली खेतों की सिंचाई करने के बाद खेतों में गेहूं की बुआई की गई।

- Sponsored Ads-

 

गेहूं की बुआई के बाद से लेकर फ़सल पकने के पूर्व तक भी, एक बार भी बारिश नहीं हुई। लेकिन अब गेहूं की आधी से ज्यादा फसलें पक गईं हैं, तो फिर से बारिश ने इन फसलों पर कहर बरपाया गया। मौसम की बेरुखी का नतीजा हुआ कि गेहूं की पैदावार विगत वर्ष की अपेक्षा लगभग पचास प्रतिशत कम हुई। अब आम व लीची की फसलों को भी नुकसान पहुंच रही है। ऐसे में किसान कुदरत की मार व नुकसान झेलने को विवश है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article