(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर में जगह जगह बने प्राचीन हनुमान मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । कई हनुमान मंदिरों में चौला चढ़ा जा रहा है । कई जगह हनुमान मंदिरों में तैयारियाँ पूर्ण कर जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या ,रात्रि कीर्तन का आयोजन होगा । इस मौक़े पर आकर्षक श्रृंगार के पश्चात हनुमान जी की महाआरती की जायेगी।
*द्वारकापुरी में अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति
पुष्कर की प्रसिद्ध द्वारकापुरी में नवम दिवसीय अखंड रामायण पाठ चल रहा है । यह जानकारी देते हुए कांतिलाल भोम्या ने बताया कि। नवखण्डीय राम सखा आश्रम के महामण्डलेश्वर नन्दशरण दास महाराज के सान्निध्य में अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी ।

*यज्ञ घाट पर बालाजी के भरेगा मेला
पुष्कर के 52 घाटों में एक यज्ञ घाट पर स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । यहाँ पर राम भक्त हनुमान के चौला चढ़ाकर विशेष श्रृंगार होगा । मंदिर व घाटों पर लाइट की विशेष सजावट की जायेगी । वही सिद्धेश्वर शिव मंदिर में भी लाइट्स की सजावट होगी । तीर्थराज पवित्र पुष्कर सरोवर की महाआरती के साथ हनुमान जी की महाआरती के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा । इससे पूर्व संगीतमय सुन्दर कांड पाठ होगा । शाम को महाआरती के पश्चात आने वाले सभी भक्तों , श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा ।
- भक्तमाल हनुमान मंदिर
पुष्कर के राम धाम के पास बजरंग कालोनी में स्थित भक्तमाल हनुमान मंदिर मेंशुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे से सुंदर कांड का संगीतमय पाठ हुआ। द्वारका सेन ने बताया कि भक्तमाल मंदिर के महंत शिव दास महाराज के सानिध्य में यह पाठ हुआ । बजरंग कालोनी वासियों के सहयोग और भक्ति से यह पाठ किया।
सभी भक्त प्रेमी पधारकर पुण्य के भागी बने
*अजमेर रोड लीला सेवड़ी में स्थित *प्राचीन श्री अटल छत्र हनुमानेश्वर मंदिर में होंगे आयोजन
अजमेर रोड ,लीला सेवड़ी में स्थित प्राचीन श्री अटल छत्र हनुमानेश्वर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे । मंदिर के उपासक पप्पू पंडित ने बताया की शुक्रवार की शाम 4.15 बजे सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ होगा।इसके पश्चात रात्रि 8.00 बजे हनुमान जी की विशेष आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा । साथ ही यहां पर रात्रि 9 बजे से विख्यात भजन गायकों द्वारा भव्य जागरण का भी आयोजन किया जाएगा ।शनिवार की सुबह अटल छत्र हनुमान जी का दुग्धाभिषेक के साथ पुनः आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा । दोपहर 12.15 बजे महाआरती के पश्चात मौजूद सभी श्रद्धालु भक्तो को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी ।
*अजमेर चुंगी नाके के सामने पंचमुखी बालाजी मंदिर
पुष्कर में अजमेर चुंगी नाके के सामने स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव होगा ।
प्रतिवर्ष यहाँ भव्य आयोजन किया जाता है । यहाँ पर हनुमान भक्तों के तत्वाधान इस वर्ष भी मंदिर की विशेष सजावट की जाएगी । साथ ही हनुमान जी का होगा विशेष शृंगार, भजन संध्या ,महाआरती सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव , तैयारीया युद्ध स्तर पर चल रही है।
- सनसेट जयपुर घाट पर होगा हनुमान जन्मोत्सव
जयपुर घाट स्थित सनसेट के यहाँ पर बने प्राचीन हनुमान मंदिर पर सुन्दर कांड पाठ का आयोजन । यह जानकारी देते हुए संजय दग्दी ने बताया कि यहाँ पर संगीतमय सुन्दर कांड पाठ होगा । तत्पश्चात् भक्तों की भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है ।
इसी प्रकार नगर के अति प्राचीन उत्तर मुखी बालाजी, चांदपोल बालाजी ,पांडे नर्सरी , बामदेव हनुमान मंदिर, सहित विभिन्न बालाजी मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
पुष्कर के राम धाम के पास बजरंग कालोनी में स्थित भक्तमाल हनुमान मंदिर में आज शाम साढ़े सात बजे से सुंदर कांड का संगीतमय पाठ होगा। द्वारका सेन ने बताया कि भक्तमाल मंदिर के महंत शिव दास महाराज के सानिध्य में यह पाठ होगा । बजरंग कालोनी वासियों के सहयोग औरभक्ति से यह पाठ किया जा रहा है।