हाजीपुर: गाँधी आश्रम मोहल्ला वासियों को हुआ सुखद एहसास

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव  _डॉ० संजय (हाजीपुर) डेस्क:  सोमवार को प्रातः काल लगभग आठ बजे हाजीपुर विधायक,अवधेश सिंह तथा हाजीपुर नगर परिषद की सभापति,संगीता कुमारी शहर का प्राचीन तथा ऐतिहासिक गाँधी आश्रम मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर पधारे और पूजा-अर्चना की।साथ ही उनके द्वारा विभिन्न वार्डों के रामभक्त प्रतिनिधियों के हाथों में कलश वितरण किया गया।

 

इसके बाद गाँधी आश्रम मोहल्ला वासियों के दर्जनाधिक्य घर जाकर अक्षत का पैकेट,अयोध्या में नव- निर्मित श्रीराममंदिर का विवरण संदर्भित पत्रक तथा मंदिर का फोटो वितरण किया गया। इस क्रम में हाजीपुर विधायक,अवधेश सिंह तथा सभापति,संगीता कुमारी के द्वारा 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर सायंकाल दीप जलाने के लिए आग्रह किया गया। इस क्रम में दर्जनों मोहल्लावासी रामभक्त भी उनके साथ घूमते नजर आये। दर्जनाधिक्य घरों में जाकर लोगों से मिलना,उनको अक्षत का पाकेट,मंदिर का फोटो तथा होनेवाले प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संदर्भित पत्रक सौंपकर दीप जलाने के लिए विनीत भाव सेआग्रह करना मोहल्लावासियों में सुखद एहसास जैसा था।

- Sponsored Ads-

 

अधिकतर घर की महिला तथा पुरूष घर के दरवाजे पर निकल कर निम्नलिखित सामग्री ग्रहण करते नजर आए।इस क्रम में भाजपा के नगर कार्यकर्ताओं के द्वारा जय श्री राम का उच्च ध्वनि में कर्णप्रिय जयघोष सुनाई पडी़।अध्यात्म से जुड़े इस भावनात्मक कार्यक्रम में सहयोग देने और दर्जनाधिक्य घरों तक पहुंचाने में भाजयुमो के मिथिलेश तिवारी तथा मोहल्लावासियों में सन्नी, पूर्व सैनिक, सुमन कुमार, डॉ० रंजन,अजय श्रीवास्तव,अमरदीप राय,संतोष कुमार अभय, पवन यादव, राजू राय,सहित कई लोग थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article