सिवान: बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों को रिटायर प्रोफेसरों ने पुरस्कृत किया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: महाराजगंज/सीवान बिहार दिवस के अवसर पर महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के चेतना पुरी स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के बच्चों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित रिजल्ट में बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रोफेसर श्याम नारायण सिंह ने 96% ,95%,92%,89% मार्क्स लाने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।

हमारे संस्थान का रिजल्ट कुछ इस प्रकार है —
कमर्स में विशाल कुमार -कुल 427 अंक हासिल किए जहां कमर्स में 96% है ,आकाश कुमार – कुल 423 अंक लाये जहां कमर्स में 95% लाकर पुरे महाराजगंज में परचम लहराया है, अंशु कुमार – को कुल 410 आया जिसमें कमर्स में 92% अंक हैं , राहुल कुमार -401, निखिल कुमार – 398, अफरिद्दी रज़ा – 392, अमृता कुमार – 387, रिया कुमारी – 385, अफजल अली -318 ,बेलेल अली – 284 सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया वहीं बच्चों ने अपने शिक्षक कृष्णा कुमार के साथ संयुक्त रूप से केक काटकर खुशी का इजहार किया।
प्रोफेसर श्याम नारायण सर, सेवा निवृत्त शिक्षक मदन सिंह,पूर्व प्राचार्य रामनयन पाठक, प्रोफेसर उपेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य उमरावती जी, शिक्षक अरविंद चौबे, समाजिक कार्यकर्ता शांता कुमार कौशलेंद्र जी

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article