अररिया: राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल कल करेंगे रामचंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा/अररिया.

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निज निवास धनगड़ा गांव में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के मंत्री सह बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल रविवार को धनगड़ा गांव पहुंचकर रामचंद्र प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें कि धनगड़ा गांव निवासी श्री यादव का जन्म वर्ष 1951 में हुआ था और इनकी मृत्यु 30 जुलाई 2023 को आईजीएमएस अस्पताल पटना में हो गया था. श्री यादव के बारे में लोगों ने बताया कि वे बचपन से हीं क्रांतिकारी थे,वे वर्ष 1978 से वर्ष 2000 तक 22 वर्ष तक लगातार सिमरबनी व शंकरपुर पंचायत के मुखिया रहे थे. इसके बाद वर्ष 2009 से वर्ष 2023 तक सिमरबनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष रहे थे.

- Sponsored Ads-

 

इसके बाद वे द पूर्णिया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के संयोजक एवं यादव महासभा के जिलाध्यक्ष के पद का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए अपनी सुपुत्री पूनम कुमारी को प्रधानाध्यापक तो किरण कुमारी को जिप सदस्य एवं सुपुत्र केशव कुमार को डॉक्टर तथा माधव कुमार को अपना उत्तराधिकारी बनाया है. आपको बता दें कि श्री यादव के उत्तराधिकारी उनके सबसे छोटे पुत्र माधव यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पिताजी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के मंत्री सह बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के साथ अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह तथा जिप सदस्य के जिलाध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव के साथ कई नेता एवं कार्यकर्त्ता इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे.

 

बताया गया कि सबसे पहले श्री सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा इसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया जाएगा. इसके बाद उनके आदमकद प्रतिमा स्थल पर सभी नेता एवं कार्यकर्ता दीप जलाकर एवं पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

 

- Sponsored Ads-

Share This Article