सारण: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में कालाजार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक।  मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी डॉ संजय कुमार के अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और कालाजार छिड़काव को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन ,नेसाब आलम समेत कई अन्य मौजूद रहें। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि होली के बाद गांवों में कालाजार बीमारी से बचाव को लेकर छिड़काव शुरू किया जाएगा। बैठक में छिड़काव कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया ।

 

उन्होंने सभी से बताया कि कालाजार एक जानलेवा बीमारी है जो कि बालू मक्खी के काटने से होती है। कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी को समाप्त करने का बस एक ही तरीका है सिथेटिक पारा थायराइड का पूरे घर में सही तरह से छिड़काव करना। उन्होंने कहा कि कालाजार बीमारी परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलती है। जो कम रोशनी वाली और नम जगहों जैसे कि मिट्टी की दीवारों की दरारों, चूहे के बिलों तथा नम मिट्टी में रहती है। बालू मक्खी यही संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है।

- Sponsored Ads-

 

इस रोग से ग्रस्त मरीज खासकर व्यक्तियों हाथ पैर पेट और चेहरे का रंग भूरा हो जाता है इसी से इसका नाम कालाजार पड़ा है।इसलिए सभी इमानदारी पूर्व छिड़काव करेंगे। कालाजार विषाणु जनित रोग है। यह एक बार शरीर में प्रवेश करने पर इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है। कालाजार की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में उपलब्ध है और दवा नि:शुल्क उपलब्ध है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article