एनजेए के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सी.के.झा के बेटे रिशु ने बैंक पीओ में मारी बाजी,खुशी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

▪️आईबीपीएस-2025 की परीक्षा में मधेपुरा के 20 वर्ष के दिव्यांशु रिशु “गौतम” ने प्रथम प्रयास में हासिल की सफलता।

▪️ चयनित छात्र दिव्यांशु रिशु को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी।

- Sponsored Ads-

मधेपुरा:आईबीपीएस-2025 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों में मधेपुरा जिला निवासी नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा (चंदन कुमार झा) का एकलौता पुत्र दिव्यांशु रिशु “गौतम” के प्रथम प्रयास में ही चयनित होने पर वरिष्ठ पत्रकार एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बच्चे तथा अभिभावकों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।

शनिवार को भी लगातार तीसरे दिन गौतम के घर पर कई शुभचिंतकों एवं गणमान्य लोगों ने उनके दादा-दादी एवं मां-पिताजी से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मोबाइल फोन पर ही गौतम को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किए।

दिव्यांशु रिशु(गौतम) के इस सफलता पर उनके पिताजी नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा ने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने कहा कि “रिशु” के इस सफलता पर माता-पिता सहित गुरूजनों का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि बच्चे के इस मुकाम पर पहुंचने में इनकी पढ़ाई में तत्परता और कठिन परिश्रम सहायक रहा। उन्होंने कहा कि छात्र द्वारा किसी भी मुकाम को हासिल तब ही किया जा सकता है जब वह अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और जवाबदेह हो। करीब 21 की उम्र में गौतम ने प्रथम प्रयास में जो आईबीपीएस की परीक्षा पास किया काबिले तारीफ है और दूसरे छात्र के लिए प्रेरणा का श्रोत है। “रिशु” से सभी छात्र प्रेरित होकर तैयारी करें तो वो दिन दूर नहीं जब सफलता उनकी भी चरण चूमती हुई नजर आएगी।

वहीं दूसरी ओर “गौतम” के इस सफलता पर तीसरे दिन शनिवार को एनजेए के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,वरीय प्रदेश सचिव राजीव कुमार सिंह,प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से गौतम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है।

इस अवसर पर संस्कृत कालेज के रिटायर्ड प्रोफेसर अमरनाथ झा,शक्ति केंद्र प्रमुख ललित नारायण ठाकुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य अजय कुमार मिश्र,सरस्वती शिशु मंदिर के सेवानिवृत्त आचार्य महेंद्र ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव,जदयू नेता ध्रुव कुमार झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल,डॉ राजेश कुमार,अमर कुमार अमर,मोती झा, ज्योतिष झा,मिठन ऋषिदेव,प्रमोद पासवान,प्रेम कुमार वर्मा,पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह,नागो मेहता,विजय मंडल, शत्रुघ्न पासवान,मोती प्रसाद सिंह,सुबोध झा सहित दर्जनों गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी तथा ईश्वर से रिशु के उज्जवल भविष्य की कामना की और यूं ही आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment