मधेपुरा: जन विश्वास यात्रा को लेकर मधेपुरा पहुंचे राजद नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव और तेजप्रताप यादव, स्थानीय कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने किया भव्य स्वागत.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:  जनविश्वास यात्रा पर निकले राजद नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव मधेपुरा पहुंचे,जहां आज सर्किट हाउस में सबसे पहले मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की .इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित कर कहा की बिहार की जनता हमारे साथ है अब मुझे लगता है जनविश्वास यात्रा नहीं बल्कि जन तीर्थ यात्रा हो चुकी है

उन्होंने कहा कि बिहार में जब तक सरकार की स्थिरता नहीं रहेगी तब तक संपूर्ण विकास संभव नहीं है साथ हीं उन्होंने कहा कि आज बजट हमलोगों ने तैयार किया लेकिन पढ़ कोई आए और रहा है ये बिहार की नहीं बल्कि सत्ता का दुउपयोग है. वहीं प्रेस वार्ता के बाद तेजश्वी यादव का जनविश्वस कारवां शहर के समाहरणालय मार्ग होते हुए बस स्टेंड पहुंची जहां बीपी मंडल के प्रतिमा पर रुक कर प्रणाम किया वहीं इस दौरान तेजप्रताप यादव ने मंडल मसीहा के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

- Sponsored Ads-

जिसके बाद कॉलेज चौक होते हुए पुरानी बाजार के रास्ते कर्पूरी चौक पहुंच कर लोगों का अभिवादन करते हुए कर्पूरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुनः सहरसा के लिए सड़क मार्ग से हीं रवाना हो गए. वहीं इस मौके पर तेजप्रयाप यादव,एमएलसी डॉक्टर अजय कुमार सिंह, कोचा धमन के विधायक, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल,राज्य सभा सदस्य मनोज झा, सदर राजद विधायक प्रो,चंद्रशेखर यादव, जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, अरुण कुमार, संजीव कुमार, आलोक मुन्ना, आनंद मंडल, प्रो,रणधीर यादव, पूर्व विधायक प्रमेश्वरी प्रसाद निराला, महिला नेत्री विनीता भारती, समेत सकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article