सीतामढ़ी के डी.आई.ओ को चुनाव कार्यों से अलग किये जाने की मांग को लेकर राजद ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत की: एजाज अहमद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव पटना डेस्क:  पटना 25 मई, 2024

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच. आर. श्रीनिवास से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव श्री जेम्स कुमार यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री उपेन्द्र चन्द्रवंशी शामिल थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में सारी जानकारी प्राप्त करके उचित कार्रवाई की जायेगी।

- Sponsored Ads-

 

प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के आलोक में यह मांग की गई कि जिसमें श्री अर्जुन राय, प्रत्याशी, राष्ट्रीय जनता दल 05, सीतामढ़ी लोकसभा के आवेदन पत्र के आलोक मुकेश कुमार झा डी.आई.ओ. सीतामढ़ी विगत नौ वर्षों से सीतामढ़ी जिला में कार्यरत हैं। इनका स्थानांतरण 01 वर्ष पूर्व अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में हो गया था, लेकिन जदयू प्रत्याशी के द्वारा सत्ता का इस्तेमाल करते हुए पुनः सीतामढ़ी वापस बुला लिया गया है। सीतामढ़ी चुनाव के दौरान इन्होंने सत्तारूढ़ दल के ईशारे पर चुनाव में वोट को प्रभावित भी किया गया। इनके कार्यों में पक्षपातपूर्ण रवैया और सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया है,

 

इसलिए इनके इस तरह के रवैये से जदयू को फायदा पहुंचाने की आशंका है। इनके इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये और जनता दल यू के पक्ष में कार्यों को देखते हुए मुकेश कुमार झा को मतगणना के कार्यों से अलग रखते हुए मतगणना होने तक सीतामढ़ी जिला से दूर रखा जाये, जिससे मतगणना के कार्य सुचारू और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।

- Sponsored Ads-

Share This Article