बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।एकमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 के राजापुर टोला गांव निवासी व एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव के द्वारा अपने आवास पर आयोजित दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें भारी संख्या में एकमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों गांव व कस्बों से पहुंचे रोजेदारों के बीच टोपी वितरण कर उन्हें स्वागत किया ।
जहां विधायक ने अपने हाथों से रोजेदारों को शर्बत ठंडा मिठाई पुआ पकवान अपने हाथों से परोस कर रोजा खुलवाया । इस दावते इफ्तार में आए रोजेदारों ने इस तरह के नेक कार्यक्रम करने पर विधायक को शुक्रिया अदा कर उन्हें आशीर्वाद दिया । वही विधायक ने रोजा खुलवाने के पश्चात दरवाजे पर पहुंचे रोजेदारों का हालचाल लिया साथ ही क्षेत्र में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी ।
इस मौके पर सीओ कुमारी सुषमा सुबास यादव अशोक राय अनिल यादव अजय यादव रणजीत यादव शिक्षक उपेंद्र यादव अवधेश यादव कन्हैया यादव अहमद अली उर्फ नेताजी डॉ बाबू जान अंसारी डॉ मेराजुद्दीन अंसारी आदि विभिन्न जगह से पहुंचे मौलवी शामिल हुए ।