भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिन के अवसर पर जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा द्वारा गुडहटृा चौक भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।उनकी स्वास्थ्य अच्छी हो उनकी उम्र लंबी हो उनके लिए दुआ मांगी।
इस अवसर पर गरीब ,दलित, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता को भोजन कराया गया।इस अवसर पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं विचार हैं व्यक्ति को कैद किया जा सकता है विचार को नहीं।
लालू प्रसाद यादव जेल जाना पसंद किया लेकिन कभी भी संप्रदायिक शक्तियों के साथ हाथ नही मिलाया।अपने जीवन में गरीबों के प्रति सभी कार्य योजना बनाते थे समाज के वंचित एवं उपेक्षित परिवारों को आजादी के बाद सबसे ज्यादा विधायक, विधान पार्षद, सांसद, राज्यसभा भेजने का काम किया एवं मंत्री भी बनाने का काम किया। इस अवसर पर चंद्रशेखर यादव ,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सिद्दीक, गौतम बनर्जी , नियाज जफर, अजीत कुमार, मनोज दास, विजय दास ,प्रदीप कुमार दास, सुशील चुनिंदा, मंटू पोद्दार ,अर्जुन तांती, रिंकी रविदास आदि शामिल थे।