मधेपुरा। मेंनटेंनेंस के अभाव में सड़क बदहाल, राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज ।

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के चौक (मोड़) से सिनवारा गांव होते हुए फुलवरिया (खगड़िया) को जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल है ।

- Sponsored Ads-

ग्रामीणों की मानें तो कई बार खस्ताहाल सड़क के मेंटनेंस हेतु कई मीडिया द्वारा समस्या लिखी जा चुकी है और लोगों ने पदाधिकारी से शिकायत भी की है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना सड़क पर किसी खास अनहोनी को आमंत्रण हेतु आश देखने जैसा प्रतीत हो रहा है ।
बताते चलें कि इस सड़क से आवागमन करने वाले व्यापारी एवं यात्री परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आने-जाने में स्कूली बच्चों के साथ-साथ राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि धूल-मिट्टी और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा है। रोज विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों के लिए यह धूल-मिट्टी, गिट्टी जानलेवा साबित हो सकता है।

बता दें कि जबतक इस सड़क को स्थाई पक्कीकरण या पूर्ण कालीकरण नहीं किया जाता तब तक इस तरह की परेशानी से बच्चों और राहगीरों को निजात नहीं मिल सकता। राहगीरों को उधर बेलदौर,खगड़िया एवं इधर उच्च विद्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों तथा खाड़ा की ओर आने वाले यात्रियों और राहगीरों के लिए मुसीबत बना है। इसके बाद भी इसके निर्माण हेतु जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में खास आक्रोश देखा जा रहा है।

जानकारी हो कि 22.02 2017 में  संवेदक श्री चंद्रिका प्रसाद जायसवाल के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 2.700 किमी सड़क एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत निर्माण कार्य शुरू किया गया था और 21.02.2022 को अनुरक्षण अवधि समाप्त हो चुका है।

- Sponsored Ads-

Share This Article