पटना: शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर जाप पार्टी द्वारा रोडज़ाम, आगजनी और हंगामा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क:- शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने समेत कई अहम मुद्दों को लेकर जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने पटना सिटी के जीरो माइल और (पटना गया मोड़) को जाम कर हंगामा किया। साथ ही सरकार से शिक्षको के बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू और बेरोजगार युवाओं के हक को देने की मांग की।

 

वही जाम के कारण NH-30 पर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम को लेकर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। पप्पू यादव का कहना है की सरकार शिक्षको के बहाली प्रक्रिया में पेंच लगा कर उनके भविष्य खिलवाड़ कर रही है।

- Sponsored Ads-

 

वही शिक्षको के हक मांगने पर लाठी चार्ज दमन नीति अपनाने का काम कर रही। बिहार सरकार और केंद्र सरकार के नितिवका विरोध जारी रहेगा । अगर सरकार बिहार के युवाओं के हक है की बात नहीं करेगी, तो आने वाले 23 तारीख को रेल चक्का जाम होगा और गवर्नर हाउस में प्रदर्शन करेगे।

बाइट:- पप्पू यादव ( जन अधिकार पार्टी के संरक्षक)

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article