हाजीपुर: सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से किया गया रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ०संजय(हाजीपुर)-जिलाधिकारी, वैशाली, यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक, वैशाली, मनीष के द्वारा समाहरणालय परिसर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथों को रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता,विनोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, जयप्रकाश नारायण,अनुमंडल पदाधिकारी,अरूण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को सही समय पर उपचार के लिए हॉस्पिटल तक पहुंचाने में बेहतर कार्य करने को लेकर गुड सेमेरिटन के रूप में रूदल राय, प्रवीण राय एवं अभिमन्यु राय को जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति- पत्र तथा शाॅल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह इस वर्ष के 11 जनवरी से 17 जनवरी के लिए किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं के विरुद्ध लोगों को जागरूक करना तथा सुरक्षात्मक पहलुओं को बतलाना है।साथ ही यह भी बतलाया कि इस अवधि में विविध कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें 11 जनवरी को गलत दिशा में वाहन चालन एवं ओवरलोडिंग पर विशेष जांच अभियान,12 जनवरी को वाहन चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर,13 जनवरी को एनसीसी , काॅलेज एवं काॅलेज एम्बेसडर द्वारा स्कूल,काॅलेज के छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम तथा उनके बीच सलोगन, भाषण,वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन,14 जनवरी को ट्रक, आॅटो एवं बीएसआरटीसी बस चालकों को ड्राइवर रिफ्रेशर ट्रेनिंग,16 जनवरी को फर्स्ट-ऐड एवं पीएचटी पर प्रशिक्षण एवं 17 जनवरी को कला जत्था,अन्य नाट्य कलाकारों के माध्यम से जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों के आयोजन किए जाएंगे।

- Sponsored Ads-

 

इन कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में जिला प्रशासन , पुलिस,परिवहन,स्वास्थ्य,शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालयों , त्रिस्तरीय पंचायती राज निकायों,नगर निकायों,महाविद्यालयों,विद्यालयों के छात्र-छात्राएं,पेट्रोल पंप डीलरों , परिवहन संघों,अधिकृत वाहन विक्रेताओं,वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, आटोमोबाइल एसोसिएशन,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।सदर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी सरकारी अस्पतालों एवं जिला समाहरणालय , अनुमंडल कार्यालय एवं सभी थाने में गुड सेमेरिटन अर्थात अच्छे मददगार व्यक्ति से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों के व्यापक प्रचार- प्रसार किए जाएंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article