भागलपुर: शहर में दिन दहाड़े छिनछोरी वृद्ध व्यक्ति से 30 हजार रुपये लूटपाट…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। शहर में अब दिन दहाड़े छिनछोरी की घटना आम बात हो गई हैं। बुधवार को वृद्ध व्यक्ति के साथ 30 हजार रुपये लूटपाट की घटना हुई।

 

खलीफाबाग स्टेट बैंक से 30 हजार रुपया निकाल कर बयोबृद्ध बबलू बागची जिनका उम्र लगभग 80 वर्ष होता होगा एक रिक्शा में बैठे । दो कदम दूर उनका घर । उम्र ज्यादा है इसलिए शायद रिक्शा किए । एक युवक आता है, फिल्मी स्टाइल में रिक्शा पर चढ़ जाता है और सारा रुपैया पॉकेट से निकाल कर रिक्शा से कूद कर भाग जाता है । इतनी व्यस्त जगह में यह घटना सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है । पुलिस सी सी टीवी चेक करने की बात की है, देखिए क्या होता है ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article