समस्तीपुर: रोसरा के उप मुख्य पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, लोगो ने शव को सड़क पर रखकर यातायात किया जाम….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

समस्तीपुर/रोसरा, रोसरा के उप मुख्य पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, लोगो ने शव को सड़क पर रखकर यातायात किया जाम ।।

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: रोसरा से अमित गुप्ता: रोसरा के उप मुख्य पार्षद बबीता देवी के पति अरुण महतो को अपराधियों ने आज सुबह करीबन 8:00 बजे के आसपास गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। मौके पर जूटे लोगों ने अरूण महतो को रोसरा हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टरों ने अरुण महतो को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया एवं पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के साथ समस्तीपुर भेजा गया।

- Sponsored Ads-

 

जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई एंबुलेंस को शव के साथ महावीर चौक पर रोक दिया गया एवं आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे । बाजार पूर्णता बंद हो गया । टायर जलाकर यातायात को जाम कर दिया गया। वह वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे । स्थानीय पुलिस काफी देर से पहुंचे जिससे पब्लिक और अक्रोशित हो गए जिससे पुलिस को वापस हो जाना पड़ा। शव के साथ भारी संख्या में लोग महावीर चौक पर धरना प्रदर्शन करने लगे। सभी लोग SP को बुलाने की मांग कर रहे हैं ।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अरुण महतो काफी मिलनसार आदमी थे रोज की तरह वह अपने घर लक्ष्मीपुर से पैदल अपने दुकान स्टेशन रोड जा रहे थे की हायर सेकेंडरी के पीछे वाली गली में तीन अपराधियों ने रोक कर उन पर गोली चला दिया जिससे उनकी मौत वहीं पर हो गई अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से मोटरसाइकिल पर भाग निकले। पूर्व में अरुण महतो भी रोसरा नगर पालिका में उपमेयर रह चुके हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article