सारण: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने लगाया निःशुल्क दन्त शिविर…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। समाज सेवा के क्षेत्र में जिले की  अग्रणी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्य जनहित में काम कर रहे हैं। क्लब की इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए आज शहर के जीएभी पब्लिक स्कूल सांढा में दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खास स्कूली बच्चों के लिए सुबह 10 बजे से किया गया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन सामजसेवी राजेश फैशन ने करते हुए कहा की आमतौर पर लोग अपने दांतों के प्रति लापरवाह होते हैं।जिससे उन्हें बाद में दांतों से संबंधित कई परेशानी का सामना करना पड़ता है।लेकिन रोट्रैक्ट सारण सिटी का ये कैंप काफी कबीले तारीफ है.
शिविर के बारे में प्रोजेक्ट चेयरमैन रोo मोहित गौतम ने बताया कि क्लब लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है।

- Sponsored Ads-

इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह एवं डॉ अभय कुमार सिंह ने अपनी सेवा दी.इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव सैनिक कुमार,उपाध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी,अभिषेक श्रीवास्तव,अनूप कुमार सिंह, गुलाम जिलानी रोटरी सारण के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,अजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article