नगर निगम अजमेर के एडिशनल चीफ इंजीनियर की कार से 2.58 लाख रुपए बरामद

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम अजमेर के एडिशनल चीफ इंजीनियर (एसीई) प्रेमशंकर शर्मा की कार से 2 लाख 58 हजार 100 रुपए नकद जब्त किए हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार रात सरप्राइज चेकिंग अभियान के दौरान बलवंता चौराहा स्थित नाकाबंदी प्वाइंट पर की गई।

एसीबी टीम ने जब शर्मा की कार को रोका और तलाशी ली तो 500 और 100 रुपए के नोटों की कुल आठ गड्डियां बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि शर्मा अपनी पत्नी के साथ वैशाली नगर स्थित फ्लैट से कोटा के अपने मूल निवास चित्रगुप्त कॉलोनी जा रहे थे। पूछताछ में वे रुपए के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद एसीबी ने नकदी को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया।

- Sponsored Ads-

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रुपए के स्रोत की जानकारी नहीं मिलने पर राशि कब्जे में ली गई है। इसके बाद टीम ने शर्मा के वैशाली नगर स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन वहां से कोई अतिरिक्त राशि या दस्तावेज नहीं मिला। फिलहाल एसीबी ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा है और जांच जारी है।

त्योहारी सीजन के मद्देनजर एसीबी मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में सरप्राइज चेकिंग अभियान शुरू किया है। दीपावली के दौरान सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा गिफ्ट या नकद राशि के रूप में रिश्वत लेने की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। एसीबी की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और ठिकानों पर अचानक तलाशी कर रही हैं।

एसीबी सूत्रों के अनुसार दीपावली के समय गिफ्ट और बोनस की आड़ में अवैध लेनदेन के मामले बढ़ जाते हैं। इस बार मुख्यालय ने विशेष निगरानी अभियान चलाकर ऐसे सभी मामलों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि नगर निगम अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा नवंबर 2026 में सेवानिवृत्त होंगे। फिलहाल एसीबी यह जांच कर रही है कि जब्त की गई राशि किसी ठेकेदार या निगम से जुड़े कार्यों के बदले ली गई रिश्वत तो नहीं है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment