* (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को पुष्कर आयेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय यात्रा पर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं ।
सूत्रों के अनुसार भागवत वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी राणा के पुत्र माधव राणा की स्तुति बिष्ट के साथ होने वाली शादी में शामिल होने के पुष्कर पहुँचेंगे ।यह विवाह समारोह पुष्कर के निकट गनाहेड़ा गांव के एक निजी रिज़ॉर्ट में होगा।जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासन तैयारियाँ में जुट गया है ।
हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करेंगे व ब्रह्मा मंदिर के लिए दर्शन को जायेगें। लेकिन प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है । वहीं संघ से जुड़े स्वयंसेवक के साथ साथ भाजपा नेता भी सक्रिय हो गए है ।
भागवत शुक्रवार को भारती भवन में ही ठहरेंगे ।भागवत शनिवार को सुबह सीकर रोड के रविनाथ आश्रम जाएंगे। इसके पश्चात जयपुर में ही जयपुर के प्रांत संघचालक रमेश अग्रवाल से मिलने घर जाने का कार्यक्रम भी है । पुष्कर पहुँचने के पश्चात पुनः भागवत जयपुर में ही रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है ।