राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के*कड़ी सुरक्षा के बीच सरसंघचालक मोहन भागवत पुष्कर में एक शादी समारोह पहुंचे
*(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को पुष्कर में एक शादी समारोह में पहुँचे ।भारी सुरक्षा के बीच उनके पुष्कर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो रखी थी । भागवत शाम को 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पुष्कर समारोह में पहुंचे।यहाँ यह क़रीब शाम 6 बजे पहुँचे , समारोह में क़रीब एक घंटे रूके। समारोह पुष्कर के निकटवर्ती गांव गनाहेड़ा स्थित एक रिसोर्ट में शादी समारोह था ।
भागवत की सुरक्षा में पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । आयोजन स्थल पर सभी माकूल इंतज़ाम प्रशासन द्वारा किया गया । चूँकि कि जो जेड श्रेणी में सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाते है ।
प्रशासन द्वारा किए गया । इसमें किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो पूरा ध्यान रखा गया । भागवत की अगवानी में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत आईजी ओम प्रकाश संभागीय आयुक्त महेशचंद शर्मा जिला कलेक्टर लोक बंधु पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा एडीएम गजेन्द्रसिंह पूर्व सभापति कमल पाठक पूर्व मंत्री एवं विधायक अनीता भदेल सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि भागवत वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी राणा के पुत्र माधव राणा की स्तुति बिष्ट के साथ होने वाली शादी में शामिल होने के पुष्कर आये।