सारण: गरखा के एनडीए कार्यकर्ताओं संग रुडी की बैठक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

प्रेस विज्ञप्ति
गरखा के एनडीए कार्यकर्ताओं संग रुडी की बैठक
• भाजपा, जद (यू), लोजपा (रामविलास), हम और रालोम के कार्यकर्ता हुए शामिल
• बैठक में चुनाव की तैयारियों पर हुई मंत्रणा
• रुडी ने कहा, सारण का हर कार्यकर्ता, हर बूथ पर कमल खिलाकर जीत के लिए संकल्पित
• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी
• यह चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है

 बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क गरखा, 13 अप्रैल 2024 । सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गरखा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ आज स्थानीय सांसद सह भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बैठक की। रुडी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोम के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस संदर्भ में रुडी ने कहा कि हर कार्यकर्ता साथी हर बूथ पर कमल खिलाकर सारण लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद विकल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व विधायक हेमनारायण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष दिपक सिंह, हम के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, रालोमो के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, श्री निवास सिंह, धनंजय सिंह, अजय शर्मा, मुन्ना साह, अजय मंाझी, राहुल पासवान, प्रो हरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, ब्रज भूषण सिंह आदि उपस्थित थे।
बैठक में सांसद ने कहा कि जिस प्रकार लगातार दो बार से सारण से भाजपा के जीत का अंतर भारी मतों से बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार इस बार भी सारण जीत का इतिहास रचेगा और रिकार्ड मतों से जीत होगी। बैठक में सांसद ने अपने कार्यकाल में सारण में हुए लोक कल्याणकारी कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी दी।

 

उन्होंने सारण में कार्यान्वित गैस पाइपलाइन, नमामि गंगे – छपरा सोनपुर, एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, काली घाट सोनपुर, शेरपुर दिघवारा पुल, पावर ग्रिड रसूलपुर, डबल डेकर छपरा, दीघा सोनपुर सिक्स लेन ब्रिज, बाकरपुर-डुमरियाघाट 4 लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे, गरखा, परसा, अमनौर, टेकनिवास-मांझी तक रिविलगंज बाईपास, मकेर-रेवा घाट पर नया पुल, बाकरपुर-दरिहारा-वैशाली-साहेबगंज रोड, 6 लेन का छपरा बाईपास, रिविलगंज बिशुनपुरा बाईपास, हसनपुर बनिया-सगुनी तटबंध, 400 केवी के लिए सुपर ग्रिड, दिघवारा-बेला-बिदुपुर पटना नॉर्थ रिंग रोड, सेप्टेज प्रबंधन कार्यक्रम (एसएमपी), दिघवारा, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, छपरा आदि लगभग 38 हजार करोड़ की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं से रुडी ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता साथियों के साथ मिलकर सारण इस बार इतिहास रचेगा। लोकतंत्र का महायज्ञ शुरू हो गया है। जनता इस महायज्ञ मे मतदान की आहूति देने के लिए तैयार है। इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर काम करना है। लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

बिहार में 39 सीट पर हम लोगों को पिछली बार जीत मिली थी और इस बार सिर्फ 1 सीट बढ़ाकर 40 के 40 पर जीत दर्ज करनी है। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव कोई पार्टी नहीं लड़ रही है, बल्कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। इसलिए इस बार 40 पार की लक्ष्य को पूरा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना को पूरा किया जायेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article