सारण: सोनपुर से दरियापुर तक चला रुडी का जनसंपर्क, ढ़ोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

• मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष के 3 करोड़ 59 लाख़ से दरियापुर के 402 लोग हुए है लाभान्वित
• प्रखंड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 46 लोगों को 1 करोड़ 8 लाख का मिल चुका है अनुदान
• दरियापुर प्रखंड में 60 से अधिक बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में हुआ है नामांकन
• कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित दरियापुर प्रखण्ड की उत्साहित जनता ने रुडी का किया स्वागत
• अभिनंदन के दौरान समर्थन में देखने और सुनने को उमड़ रहे है लोग
• दरियापुर प्रखंड के 21 गांवों में चला रुडी का जनसंपर्क
• भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम और रालोम के साथ चल रहा है जनसंपर्क
• कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत
• शीतलपुर में शादी समारोह में शामिल हुए रुडी

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: सोनपुर / दरियापुर, 18 अप्रैल 2024 । सारण लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने गुरूवार को सोनपुर और परसा विधानसभा क्षेत्र के 21 गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी रुडी के साथ अमनौर विधायक मंटू सिंह और भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम और रालोम के कार्यकर्ता थे।

- Sponsored Ads-

 

मालूम हो कि निवर्तमान सांसद रुडी के द्वारा दरियापुर प्रखंड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 46 लोगों को 1 करोड़ 8 लाख का अनुदान मिला है तो वही मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 3 करोड़ 59 लाख़ रुपये से दरियापुर के 402 लोग लाभान्वित हुए है। इसी तरह दरियापुर प्रखंड में 60 से अधिक बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में नामांकन भी हुआ है। यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशी के चुनावी जनसंपर्क के दौरान उनके समर्थन में गांव का गांव उन्हें देखने और सुनने को जिस प्रकार उमड़ रहा है वह भाजपा के पक्ष में सारण लोकसभा क्षेत्र में बहती हवा और रुडी की लोकप्रियता को बखूबी प्रदर्शित करता है

 

रुडी ने हर दिन की तरह गुरूवार को सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर बाजार, जगदीशपुर से जनसंपर्क शुरू करते हुए परसा विधानसभा क्षेत्र के नगवां, दुर्बेला, मुशेहरी, हरिहरपुर, बेला, महम्मदपुर, ठिकहा, ककरहट, सुतिहार नन टोली, सुतिहार ठाकुरबाड़ी, सुतिहार मठिया भगवती स्थान, पिरारी चौक, पिरारी डीह, हरिहरपुर ब्रह्म स्थान, हरिहरपुर नन टोला, ननफर बाजार में जनसंवाद किया।

 

जनसंवाद में भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र 2024 कहते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल संकल्प पत्र नहीं, मोदी पर भरोसा और नये संकल्पों की सिद्धि का प्रण है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में नारी, किसान, युवा एवं अन्य सभी वर्गों के सशक्तिकरण के संकल्प पूर्ण होंगे।
जनसंपर्क के दौरान हरेक गांवों में रुडी का भाजपा और सहयोगी दल जदयू, लोजपा, हम और रालोम के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर और कई जगह आरती उतारकर कर अभिनंदन किया।

 

प्रचंड गर्मी और तेज़ धूप के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर रुडी की बातों को सुना और आने वाले चुनाव में भाजपा और उनके पक्ष में मतदान कर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। सांसद ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार में देश में कई बड़े कार्य हुए है जिससे जीवन आसान हुआ है। जिस प्रकार देश में जनता को मोदी की गारंटी मिली है उसी प्रकार सारणवासियों को रुडी की गारंटी मिली है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article