सारण: रुडी का रोड शो, परसा बाजार से दरियापुर तक हुआ भव्य स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

प्रेस विज्ञप्ति
रुडी का रोड शो, परसा बाजार से दरियापुर तक हुआ भव्य स्वागत
• मातृशक्ति के साथ आमजनों ने पगड़ी और गमछा से किया स्वागत
• रुडी ने कहा, पूरे देश ने मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने का संकल्प लिया है
• राज्य में जनमानस ने सभी 40 सीटों कमल खिलाने मन बनाया है
• जनता का 400 पार का संकल्प 4 जून को होगा पूरा
• जनता जानती है कि मोदी की गारंटी का मतलब 100 प्रतिशत काम पूरा होने का वादा
• जीस प्रकार देश भर में मोदी की गारंटी है उसी प्रकार सारण में रूडी की गारंटी है

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क 7 अप्रैल 2024, परसा। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने रविवार को परसा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग जिस तरह काम कर रही है उससे प्रभावित होकर पूरे प्रदेश के जन मानस ने तीसरी बार 40 सीटो पर भाजपा उम्मीदवार जिताने का मन बनाया है। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय जनता द्वारा रुडी का फूल माला के साथ भाजपा का गमछा देकर स्वागत किया गया। आम जनता के स्वागत से अभिभूत रुडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार 10 वर्षों की सेवा का प्रतिफल है कि यहाँ आमजन ने हर कदम पर अपने आशीर्वाद से मुझे अभिभूत कर दिया। ईश्वर की कृपा के साथ लगातार तीसरी बार जनता का आशीर्वाद लेने क्षेत्र में आया हूँ। इस बार फिर से पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया है, जिसे वह 4 जून को पूरा करके दिखलाएगी।

- Sponsored Ads-

श्री रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री देशवासियों के लिए लोकोपयोगी योजनाओं की गारंटी दे रहे हैं उसी तरीके से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भी निवर्तमान सांसद या प्रत्याशी को अपनी गारंटी सुनिश्चित करनी चाहिए। यही कारण है कि जीस प्रकार देश भर में मोदी की गारंटी है

 

उसी प्रकार सारण में रूडी की गारंटी है। इस अवसर पर अमनौर से भाजपा विधायक मंटू सिंह के साथ परसा विधानसभा क्षेत्र के परसा बाजार, सरैयां, माड़र बाजार, माड़र दरगाह के पास, बनकेरवा बाजार, परसौना नीचली रोड न्यू बाजार, परसौना पुरानी बाजार, बारवें बजरंग ढ़ाला, इदिलपुर हरिजन टोली, मनसा बाबा चौक तुर्की, कोन्हवा मोड़, सागर चौक दरिहारा, दरिहारा ठाकुर बाड़ी, दरिहारा भुआल, सरैया ढ़ाला, मनपुरा मिडिल स्कूल के पास, मनपुरा मिडिल स्कूल के पास, मनपुरा पासी टोला, दवेशा यादव टोला, टरवां कानू टोली ढ़ाला, टरवां मंगरपाल ढ़ाला, खुशहालपुर ढ़ाला, बरूआं मिडिल स्कूल के पास, बरूआं जगदंबा स्थान के साथ ही सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर दूर्गा स्थान के पास, दरयिापुर नहर के पास जनसंपर्क में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी रुडी के रोड शो सह जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। जनसंपर्क में रुडी के साथ अमनौर विधायक मंटू सिंह, राकेश सिंह, रामानंद सिंह, अनिल सिंह, पवन सिंह, मंटू बाबा, सुमन्त बाबा, जितेंद्र गिरी, रौशन जी, प्रमोद सिंह, मनोज ठाकुर और किसान मोर्चा के अरविंद सिंह के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

रुडी ने महिलाओं और ग्रामीणों से सीधे बात की जहां प्रधानमंत्री आवास के से लेकर शौचालय और नल जल योजना के संबंध में जानकारी दी तो वहीं महिलाओं से गैस पाइपलाइन से लेकर ग्रामीण किसानों से उनके खाते में आ रही किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए इसबार NDA की झोली में 400 से अधिक सीटें डालेगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article