भागलपुर: जिलाधिकार के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान दिए कई निदेश ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी के द्वारा सदर अस्पताल, भागलपुर का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान कई निदेश दिये गये। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल के आकस्मिक विभाग का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के कम में जिला पदाधिकारी के द्वारा आकस्मिक विभाग में त्रिएगे बनाने हेतु अस्पताल प्रबंधक एवं प्रभारी उपाधीक्षक को निदेश प्रदान किया गया।

 

आकस्मिक विभाग में मरीज को लगाये गये आई०वी० सेट को सही तरीके से लगाने हेतु वहाँ उपस्थित चिकित्सक को निदेश प्रदान किया गया ।अल्ट्रासाउंड के निरीक्षण के कम में रेडियोलॉजिस्ट डा० पीयूश के द्वारा पृच्छा के कम में बताया गया की अधिकतर मरीजो में स्टोन की समस्या पाई जाती है।

- Sponsored Ads-

 

जिला अधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेशित किया की मेडिकल कॉलेज सहित सभी निजी नर्सिंग होम जहाँ सर्जरी होती उनको निदेशित किया जाये की स्टोन को संरक्षित कर रखें तथा इनका केस स्टडी कराये की स्टोन क्यों बन रहा हैं, स्टोन का कम्पोजीशन क्या हैं। पेयजल में व्यााप्त अशुद्धियो यथा फ्लोराइड आदि से जनित बीमारियों के कारण जानने हेतु जिला अधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेशित किया गया की चिकित्सको एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता के साथ एक दल का गठन करते हुए, इसके कारणो का पता लगायें।पैथोलॉजी केन्द्र के जाँच के कम में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कार्यकम प्रबंधक को निदेशित किया गया की सदर अस्पताल में ओ०पी०डी० सहित सभी सेवाओं का डिजिटलीकरण कराये ताकि बारकोड के माध्यम से सभी सूचनाएँ दर्ज हो तथा यदि किसी मरीज का सभी कागजात गुम हो जाये तो भी यदि वह यदि अपना नाम, अपना गाँव का नाम अथवा अपना पिता का नाम अथवा मोबाईल नम्बर बताये तो उसके ईलाज से संबधित सभी दस्तावेज प्राप्त हो सकें।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रभारी उपाधीक्षक तथा अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया की अस्पताल परिसर में कोई जीर्ण-शीर्ण वाहन अथवा जर्जर भवन ना दृष्टीगोचर हो, वैसे भवन जो जर्जर हो चुके हैं,

 

जिनकी मरम्मति सम्भव नही हो, उनको ध्वस्त करने की अनुसंशा की जायें तथा जर्जर वाहन की निलामी की जायें।ओ०पी०डी० के निरीक्षण के कम प्रभारी उपाधीक्षक तथा अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया।की मरीजों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाये तथा टोकन सिस्टम को लागू किया जायें। रक्त अधिकोष के निरीक्षण के कम में निदेशित किया गया की रक्त की उपलब्धता एवं रक्तदाताओं की सूची आदि पोर्टल पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।
डेंटल ओपीडीके निरीक्षण के कम में प्रभारी उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया की चिकित्सकों को चिकित्सीय कार्य करने हेतु जो भी बेसिक रेक्विरेमेंट हैं उसकी सूची बनाते हुए, उसे उपलब्ध कराया जायें।

 

जिला अधिकारी के द्वारा प्रभारी उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया की मरीजों को एक सर्वे फार्म देते हुए, सर्वे करायें की मरीज दुर दराज के जगहों से ईलाज हेतु सदर अस्पताल क्यों आ रहे हैं ताकि कारण ज्ञात हो सके तथा उसका निराकरण किया जाये ताकि सदर अस्पताल मे अनावश्यक मरीजों का भीड़ ना लगें। जिला अधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन एवं जिला कार्यकम प्रबंधक को निदेशित किया गया की सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र समय से खले एवं मरीजो का ससमय ईलाज हो अन्यथा संबधित चिकित्सको एवं अन्य कर्मियो पर विभागीय, अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी।

 

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के पत्रांक- 5827 05 फरवरी के आलोक में विलम्ब से मरीजो का पंजीकरण करने वाले 21 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सको एवं डाटा ऑपरेटरो का एक दिन का वेतन , मानदेय स्थगित करने का निदेश सिविल सर्जन,जिला कार्यकम प्रबंधक को दिया गया । निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल के भवन के निरीक्षण के कम में जिला अधिकारी के द्वारा बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लि0 के प्रतिनिधि एवं संवेदक को निदेशित किया गया की 20 फरवरी तक मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण करें।

 

इसी कम में जिला अधिकारी के द्वारा निदेशित किया गया बाउंड्री वॉल का निर्माण करते हुए, 02 गेट का भी निमार्ण करें। जिला अधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेशित किया गया की मॉडल अस्पताल का निर्माण विभिन्न चिकित्सीय कार्य हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार किया जा रहा है या नहीं, इसके लिए एक दल का गठन करें, जिसमें सर्जन, मेडिसीन विभाग के चिकित्सक, मुर्छक, प्रभारी उपाधीक्षक, जिला कार्यकम प्रबंधक, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकिन एवं अस्पताल प्रबंधक होगें जो निरीक्षण करते हुए, चिकित्सीय मानक अनुसार निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करेगें ।

 

जिला अधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेशित किया गया की नये मॉडल अस्पताल के संचालन हेतु चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की आवश्यक्ता का आकलन करते हुए, विभाग से इसकी अधियाचना की जायें तथा तत्काल एजेंसी के माध्यम से मानव संसाधन को रखते हुए, कार्य कराया जाये।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article