बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। सदर एसडीएम संजय कुमार राय शुक्रवार को प्रखंड सह- अंचल कार्यालय सदर छपरा (सारण) में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम सदर संजय कुमार राय ने सभी विभागों में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का जायजा लिया।
इस दौरान रमेश कुमार मांझी (प्रखंड समन्वय),दिनकर कुमार (जीएएस ग्रामीण),मोहन उपाध्याय (संविदा पंचायत सचिव),मधु कुमारी (डेटा इंट्री आपरेटर),प्रिति कुमारी (कार्यपालक सहायक),मंकेशवर राम (लिपिक अंचल कार्यालय),प्रियंका कुमारी (अमीन),विनोद कुमार:पीओ मनरेगा ,शैलेश कुमार (बीएफटी),सतेंद्र यादव (पीटीए)
संजय कुमार (पीटीए),सुजीत कुमार सिंह (लेखापाल),आस मोहम्मद (जेई),राम संजीवन राय(जेई),तथा प्रखंड स्तरीय अस्पताल के उदय शंकर श्रीवास्तव (पीएमडब्लू) कार्यलय में अनुपस्थित इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सदर एसडीएम संजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें लगातार प्रखंड सह- अंचल कार्यालय सदर छपरा (सारण) में अनेकों प्रकार की अनियमितताओं,भ्रष्टाचार तथा दलालों के वर्चस्व होने की शिकायत मिल रही थी,जिसकी जांच के लिए ये औचक निरीक्षण किया गया और आज जो भी अनियमितता में संलिप्त पाये गये हैं उन सभी पर विधि सम्ममत कार्यवाही होगी,साथ ही उन्होंने कहा की
प्रखंड सह- अंचल कार्यालय सदर छपरा (सारण) को अनियमितता व दलाल मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है|