बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: मैरवा
मैरवा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने भविष्य निधि की कटौती नहीं होने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना था कि अप्रैल 2017 से ही श्रम विभाग द्वारा दैनिक वेतनभोगी, संविदा एवं आउट सोर्सिंग से नियोजित कार्मियों के भविष्य निधि कटौती को लेकर प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा पत्र निर्गत किया गया है।
इस पत्र के आधार पर नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव शिव प्रसाद राम द्वारा मई 2017 में पत्र निर्गत कर नगर निगम के नगर आयुक्त, नगर परिषद तथा नगर पंचायत के प्रशासनिक पदाधिकरी आदि को कर्मचारी भविष्य निधि कटौती को लेकर आदेश दिया गया था। लेकिन पिछले पांच वर्षो से उनके खाते से भविष्य निधि के रुप में एक रुपए की कटौती नहीं हुई है। जबकि इसको लेकर उनका संगठन कई बार मांग कर चुका है। आने वाले समय में यदि उनके साथ किसी तरह की घटना घटती है तो उन्हे सहयोग देने वाला कौन होगा। विभाग द्वारा उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का प्रावधान नहीं है। जबकि भविष्य निधि की कटौती से उनके परिजनों का कुछ सहयोग हो सकता है।
कटौती का पत्र 2017 से जारी है। विभाग की उदासीनता के कारण इसका लाभ उन्हे नहीं मिल पा रहा है। आउट सोर्सिंग कर्मी होने के कारण इसका लाभ उन्हे भी दिया जाना चाहिए। यदि विभाग उन्हे लाभ नहीं देता है तो वे सब लोग इसको लेकर क्रमिक आन्दोलन करेंगे। सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे आरटीआई कार्यकर्ता एवं वार्ड संख्या 3 के वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार ने इसको लेकर नगर पंचायत के प्रशासनिक पदाधिकारी परवेज आलम से बातचीत की।
बातचीत के दौरान उन्होंने कर्मियों के अन्याय किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझ कर विभाग द्वारा 2017 के पत्र को दबाकर कर्मियों को परेशान किया जा रहा है। अगर विभाग एक हफ्ते में कोई माकूल कर्रवाई नहीं करता तो होली बाद सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे वहीं ईओ द्वारा इस मामले में विभागीय जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।