वाराणसी: नाविक समाज ने दशाश्वमेघ जोन एसीपी अवधेश पाण्डेय को किया सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*माँ गंगा निषाद राज सेवा न्यास के द्वारा “गंगा पुत्र भीष्म रत्न ” से सम्मानित किया गया*

*न्यास अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने भेट स्वरूप गदा, अंगवस्त्र तथा रुद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया*

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी| न्यास अध्यक्ष प्रमोद मांझी के नेतृत्व में माँ गंगा निषाद राज सेवा न्यास के बैनर तले पूरा माँझी समाज हर्षोल्लास के साथ गोदौलिया के पुलिस बूथ पर अपने पदाधिकारियों के साथ लोकप्रिय, पुलिस प्रशासन और पब्लिक के बीच अच्छी समन्वय बनाने वाले, व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की महारत रखने वाले, उदार ह्रदय से सम्पन्न जनता जनार्दन के प्रिय दशाश्वमेघ जोन के एसीपी श्री अवधेश पाण्डेय जी का सम्मान करने के लिए उपस्थित थे।

माँ गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी के नेतृत्व में एसीपी अवधेश जी को गंगा पुत्र भीष्म रत्न से सम्मानित किया गया। उपस्थित मांझी समाज के द्वारा गदा, अंग वस्त्रम, शाल और रुद्राक्ष की माला से स्वागत किया गया।

एसीपी अवधेश पाण्डेय जी ने कहा कि मांझी समाज का पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय हमेशा सहयोगात्मक रहा। आज मैं माँ गंगा निषाद राज सेवा न्यास के द्वारा ” *गंगा पुत्र भीष्म रत्न*” से सम्मानित होकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ और सभी को धन्यवाद देता हूँ।

सभी मांझी समाज से इसी तरह ताल मेल बना कर भविष्य में भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ऐसा मैं अपेक्षा भी करता हूँ।
न्यास के सभी लोगों ने हर्ष के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से राकेश शाहनी, बबलू शाहनी, पृथ्वी शाहनी,
शम्भू शाहनी, तन्ना, संजू, बाबू, पप्पू, मोनू, अमर तथा दीपू साहनी आदि मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article