(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर मे शुक्रवार को सैन जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । जिसमें सैन जयन्ती के पूर्व प्रातः 8बजे गणेश भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सांयकाल सुन्दर कांड पाठ का आयोजन भी होगा ।सैन समाज के अध्यक्ष मूलचंद सैन बताया कि शुक्रवार को मध्याह्न पश्चात सेन मंदिर से अनेक झांकियाँ सजाई जायेगी । साथ ही विशेष श्रृंगार कर सैन महाराज की सवारी नगर में गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी ।
प्रवक्ता पन्नालाल सैन ने बताया कि यह सवारी वराह घाट चौक, सदर बाज़ार, बद्री घाट , मुख्य गऊ घाट होते हुए पुनः मंदिर पहुँचेगी । जहां पर महाआरती के साथ समाज बन्धु का स्वरूचि भोजन का आयोजन होगा ।
इस मौक़े पर फूल बंगला भी सजाया जाएगा । समाज के इस कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने हेतु आशिश सैन, पन्नालाल सैन, सूरज मल सैन,रमेश सैन, गोविंद सैन आदि नवयुवक मंडल भी साथ जुटे हुए हैं । कार्यक्रम में सैन समाज के लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं ।