* सैन समाज का छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान
*सैनाचार्य ने कार्यक्रम की सफलता हेतु आशीर्वाद दिया
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर / पुष्कर अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) सैन भक्ति पीठ के पीठीधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य ने सैन समाज के होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य ने जोधपुर स्थित रामदेव जुगल जोड़ी मंदिर आश्रम में प्रतिभावान सम्मान समारोह की पत्रिका व पोस्टर की विमोचन किया गया । कार्यक्रम की आयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष कंचन सेन चावंडिया का सैनाचार्य ने सम्मान करते हुए अर्पणा भेंटकर जुगल जोड़ी रामदेव बाबा की तस्वीर भेंट की । पन्नालाल सैन ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सैनाचार्य ने हवन करवाकर आशीर्वाद स्वरूप आए हुए आगन्तुको के लिए दुपट्टे भेंट करते हुए कार्यक्रम की सफलता की कामना की ।